आज नई कलम परिवार छटवीं सालगिरह मना रहा है. हम आपके आभारी हैं.. आपका प्यार ..हमें ऐसे ही मिलता रहे. ऐसी उम्मीद हम करते हैं. पाठकों के हम आभारी हैं जो हमेशा लगातार हमसे जुड़े रहे. और अब भी जुड़े हैं..हम अपने लेखक मित्रों को भी बधायी देते हैं...

इसी सिलसिले में.. आपकी नज़र यहाँ भी पहुँचाना चाहता हूँ...कई बार हमें कोई किताब बहुत अच्छी लगती है.. लेकिन वो किताब आसानी से हमें उपलब्ध नहीं हो पाती ... और वो ऐसी किताबें रहतीं हैं ...जो हमारी ज़हनी सतह को मजबूत करती हैं ...और हमारे घर के पुस्तकालय के संग्रहण को और मजबूत करती हैं...
ऐसी किताबें हम आपको उपलब्ध कराएँगे...चाहे वो हमारे पब्लिशिंग हाऊस ( नई कलम पब्लिशिंग हाउस ) से हों या किसी और पब्लिशिंग हाउस कि हों. अब आप ये किताबें हमारे ई बे खाते और भी कई ऑन लाइन शोपिंग से हमारे द्वारा लगाये गए सारे लिंक आपको एक जगह उपलब्ध मिलेंगे.

http://ventureforbook.blogspot.in/

यहाँ वो लिंक आप आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.. अगर आप हमें मेल करते तब भी हमारी टीम
E & E ( Each & Everything Solution Group)
The Book Venture
आपको वो किताब उपलब्ध करा देगी. .. तो अब किताबें पाना और पढना हुआ और आसान... हमें इंतज़ार रहेगा....

- शाहिद अजनबी

- Copyright © 2025 The Book Venture - Skyblue - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -